दुर्गावती जलाशय योजना का मांझी ने किया उद्घाटन

पटना-सासाराम : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रोहतास जिले में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवनराम के ड्रीम प्रोजेक्ट दुर्गावती जलाशय योजना का आज उद्घाटन किया. रोहतास जिले में चिर प्रतीक्षित एवं महत्वपूर्ण दुर्गावती जलाशय योजना का उद्घाटन करते हुए मांझी ने कहा कि इस परियोजना का सपना बाबू जगजीवन राम ने देखा था. उन्होंने इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 5:08 AM
पटना-सासाराम : बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रोहतास जिले में पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवनराम के ड्रीम प्रोजेक्ट दुर्गावती जलाशय योजना का आज उद्घाटन किया.
रोहतास जिले में चिर प्रतीक्षित एवं महत्वपूर्ण दुर्गावती जलाशय योजना का उद्घाटन करते हुए मांझी ने कहा कि इस परियोजना का सपना बाबू जगजीवन राम ने देखा था. उन्होंने इसका शिलान्यास 04 जून 1976 को रखा था, लेकिन बाद के वर्षो में कई चुनौतियों का सामना करते हुये बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दृढसंकल्प शक्ति के कारण आज इस योजना का उद्घाटन संभव हो सका है.
उन्होंने कहा कि दुर्गावती बांध का जलग्रहण क्षेत्र 627 वर्ग किलोमीटर है और इसकी इसकी पटवन क्षमता 39620 हेक्टेयर की है.
मांझी ने कहा कि इस परियोजना के चालू हो जाने से कैमूर जिले के भगवानपुर, रामपुर, कुदरा, दुर्गावती एवं मोहनिया तथा रोहतास जिले के चेनारी, शिवसागर एवं सासाराम प्रखंड के कृषक लाभांवित हो सकेंगे.
इससे पूर्व बादलगढ गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार को बिजली के मामले में भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है.
मांझी ने बताया कि वर्तमान में बिहार को 2600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. स्थिति को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है और हर हाल में 2015 तक सभी गांवों तक बिजली मुहैया होगी.
इस अवसर पर उपस्थित मुख्यमंत्री सचिवालय सचिव अतीश चन्द्र को मांझी ने निर्देश दिया कि रोहतास जिला के गुप्ता धाम एवं शेरगढ किले को पर्यटन के नक्शे पर लाने की कार्रवाई की जाये.
समारोह को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि इस परियोजना के अपने मुकाम तक पहुंचना पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रयासों का परिणाम है. इस क्षेत्र की खुशहाली के लिये यह परियोजना मील का पत्थर साबित होगी.
चौधरी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत नहर प्रणाली का जो कार्य शेष है उसे भी शीघ्र पूरा करने के लिए सरकार तत्पर है.

Next Article

Exit mobile version