पटनाः राज्य के 39 हजार नियोजित शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) प्रशिक्षण देगा. इसके लिए दो वर्षीय पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जिसकी मान्यता एनसीटीइ (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशर) से प्राप्त है.
सितंबर से इन शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू होगा. जिला व जरूरत हुई, तो प्रखंड स्तर पर भी इन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. इस दौरान इनकी परीक्षा भी ली जायेगी. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही वे प्रशिक्षित कहलायेंगे. फिर इन्हें प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन मिलने लगेगा. प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन में औसतन एक हजार रुपये का अंतर है. प्रशिक्षण के दौरान विद्यालय की कक्षाएं बाधित नहीं होंगी. छुट्टी के दिनों में इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा.