पांच गंगा घाटों का होगा सौंदर्यीकरण, बनेगा पर्यटन पथ

पटना: देसी-विदेशी पर्यटकों को पटना व भागलपुर के गंगा घाटों की सैर पर्यटन विभाग करायेगा. विभाग घाटों का पर्यटन की दृष्टि से सौंदर्यीकरण भी करायेगा. पटना में घाटों के सौंदर्यीकरण और गंगा पाथ-वे का निर्माण नगर विकास व पथ निर्माण विभाग करा रहा है. पर्यटन विभाग दोनों योजनाओं में पर्यटकों को लुभाने के लिए सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 6:44 AM

पटना: देसी-विदेशी पर्यटकों को पटना व भागलपुर के गंगा घाटों की सैर पर्यटन विभाग करायेगा. विभाग घाटों का पर्यटन की दृष्टि से सौंदर्यीकरण भी करायेगा. पटना में घाटों के सौंदर्यीकरण और गंगा पाथ-वे का निर्माण नगर विकास व पथ निर्माण विभाग करा रहा है.

पर्यटन विभाग दोनों योजनाओं में पर्यटकों को लुभाने के लिए सौंदर्यीकरण का भी काम करायेगा. कलेक्ट्रेट घाट से गायघाट के बीच छह किमी में किनारे-किनारे पर्यटन पथ बनाने की योजना पर भी विभाग मंथन कर रहा है, हालांकि गंगा पथ-वे निर्माण को लेकर पर्यटन विभाग को योजना को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने में पेच फंस सकता है.

पटना के दो घाटों क्रमश: कलेक्ट्रेट और महेंद्रू घाट पहले से ही बने हुए हैं. सिर्फ उनके सौंदर्यीकरण का काम कराया जाना शेष है. कालीघाट, भद्रघाट और गायघाट को पर्यटन के हिसाब से विकसित किया जायेगा. समय-समय पर घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. देसी-विदेशी पर्यटकों को जल विहार कराने के लिए महेंद्रू घाट से गायघाट के बीच नौका या स्टीमर सेवा भी शुरू की जायेगी. विभाग इसका प्रस्ताव तैयार कर रहा है.

पादरी की हवेली होगी विकसित
पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि पादरी की हवेली को विकसित किया जायेगा. इसे देश-विदेशों में धरोहर के रूप में पहचान दिलायी जायेगी. पादरी की हवेली महागिरिजाघर पर्यटन स्थल प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधिमंडल को पर्यटन मंत्री ने आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version