मदरसा अजीजिया में 286 लड़कियों का नामांकन

पटना : गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहारशरीफ के मदरसा अजीजिया में लड़कियों के नामांकन पर कोई रोक नहीं है. समाचार पत्रों और चैनलों से जानकारी मिलने पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोगरा वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली और नालंदा के डीएम से बात की. साथ ही मदरसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2014 6:46 AM
पटना : गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि बिहारशरीफ के मदरसा अजीजिया में लड़कियों के नामांकन पर कोई रोक नहीं है. समाचार पत्रों और चैनलों से जानकारी मिलने पर सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोगरा वक्फ बोर्ड के मोतवल्ली और नालंदा के डीएम से बात की.
साथ ही मदरसे में लड़कियों की पढ़ाई पहले की तरह जारी रखने का निर्देश दिया. सुबहानी ने बताया कि मदरसा के मोतवल्ली एसएम शरफ ने उन्हें बताया कि यहां वर्ग एक से फाजिल (एमए) तक की पढ़ाई की जा रही है. सितंबर तक पांच सौ नामांकन हुए हैं. इनमें 286 लड़कियां हैं.

Next Article

Exit mobile version