पिकअप वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को कुचला
सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि बीती रात करगहर थाना के गश्ती दल द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही […]
सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के करगहर थाना क्षेत्र में बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि बीती रात करगहर थाना के गश्ती दल द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी इसी बीच एक पिकअप वाहन चेकिंग से बचने के लिये दो पुलिसकर्मियों को गाडी से रौंदते हुये फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि दोनों मृतक पुलिसकर्मियों में पूर्वी चंपारण के रामाज्ञा गांव निवासी रामेश्वर पांडेय :45: और मधुबनी जिला के पचबनिया गांव का निवासी संतोष सोरेन :38: शामिल हैं. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करने के लिए जिला सदर अस्पताल भेजा दिया है.