सासाराम: गंगा..सतलज एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रही एक महिला ने सेना के अधिकारी पर बीती रात उसके साथ छेडछार करने का आरोप लगाया है.
रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक बीके सिंह ने बताया कि 13308 डाउन ट्रेन से शाहजहांपुर से बोगी संख्या एसी(वन) में यात्रा कर रहे राजपूत रेंजिमेंट में तैनात कैप्टन वसंत चौधरी पर लखनउ से उसी ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला ने उनपर मुगलसराय और दुर्गावती स्टेशनों के बीच उसके साथ छेडखानी करने का प्रयास किये जाने का आरोप लगाया. फिरोजपुर से धनबाद जा रही उक्त ट्रेन पर सवार पीडित महिला ने सासाराम रेलवे स्टेशन पहुंचकर पुलिस को अपने साथ घटित घटना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चौधरी को हिरासत में लेकर भभुआ रोड रेलवे स्टेशन की राजकीय रेल पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया है.