ट्रेन की छत पर बैठा यात्री तार से झुलसा

मसौढ़ी : मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर गुरुवार की देर शाम 63267 अप सवारी गाड़ी की छत पर बैठा 23 वर्षीय यात्राी ट्रैक्सन तार (25 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत) की चपेट में आकर झुलस गया और गिर पड़ा. बाद में जीआरपी ने उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 7:15 AM
मसौढ़ी : मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पर गुरुवार की देर शाम 63267 अप सवारी गाड़ी की छत पर बैठा 23 वर्षीय यात्राी ट्रैक्सन तार (25 हजार वोल्ट प्रवाहित विद्युत) की चपेट में आकर झुलस गया और गिर पड़ा.
बाद में जीआरपी ने उसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया. जानकारी के मुताबिक रोहतास जिले के राजपुर थाना के मागरौलिया निवासी विश्वनाथ साव का पुत्र चंदन साव सहरसा के चांदनी चौक में भूंजा बेचने का काम करता है. वह गुरुवार की शाम 63267 अप सवारी गाड़ी से घर जाने के लिए पटना से गया जा रहा था. बताया जाता है कि चार-पांच अन्य यात्राी भी ट्रेन की छत पर बैठे थे.
ट्रेन जैसे ही मसौढ़ी कोर्ट हॉल्ट पहुंचनेवाली थी कि वह ट्रैक्सन तार की चपेट में आ गया और झुलस गया. इसके बाद वह ट्रेन की छत से लुढ़क गया. उसे लुढ़कता देख छत पर बैठे अन्य यात्राी भी ट्रेन से जान बचा कर नीचे कूद पड़े. इससे वहां भगदड़ की स्थिति व्याप्त हो गयी. खबर पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने जख्मी चंदन साव को उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया.

Next Article

Exit mobile version