मेयर बैठे रहे, अफसर नहीं आये

कोरम के अभाव में निगम बोर्ड की बैठक स्थगित पटना : दीपावली-छठ पूजा में शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था पर होनेवाली महत्वपूर्ण बैठक मेयर व नगर आयुक्त के विवाद की वजह से एक बार फिर भेंट चढ़ गयी. गुरुवार को कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया गया. बैठक में मेयर व उनके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2014 7:19 AM

कोरम के अभाव में निगम बोर्ड की बैठक स्थगित

पटना : दीपावली-छठ पूजा में शहर की साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था पर होनेवाली महत्वपूर्ण बैठक मेयर व नगर आयुक्त के विवाद की वजह से एक बार फिर भेंट चढ़ गयी. गुरुवार को कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया गया.

बैठक में मेयर व उनके समर्थक ही पहुंचे थे, वहीं आयुक्त व निगम के सारे अधिकारी नदारद रहे. मेयर के विरोधी पार्षद भी नहीं पहुंचे. दरअसल गुरुवार को निगम बोर्ड की बैठक 1.30 बजे से आयोजित की गयी थी. इसमें शामिल होनेवाले वार्ड पार्षद डेढ़ बजे से पहुंचने लगे और मेयर अफजल इमाम 1.42 बजे पहुंचे.

मेयर अपने पार्षदों के साथ 2.30 बजे तक गप-शप करते रहे और पार्षदों के आने का इंतजार कर रहे थे. पार्षदों का आने का सिलसिला बंद हो गया, तो मेयर 2.30 बजे अपने कुरसी पर आसीन हुए और सदन को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में सिर्फ 28 वार्ड पार्षद पहुंचे. इससे कोरम पूरा नहीं हुआ है. कुछ पार्षद व्यक्तिगत कारण से उपस्थित नहीं हुए हैं, वहीं कुछ पार्षद आयुक्त के झांसे में आकर नहीं पहुंचे हैं. इससे बैठक स्थगित की जाती है.

स्थायी समिति की बैठक 20 को : मेयर अफजल इमाम ने गुरुवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण को पत्र लिख कर 20 अक्तूबर को स्थायी समिति की साधारण बैठक बुलायी है. पत्र में लिखा गया है कि बैठक में दो बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version