अगला टीइटी होगा फरवरी में

पटना : राज्य में अगली शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीइटी) फरवरी, 2015 में होगी. शिक्षा विभाग 15 नवंबर तक नियोजन कैंप के बाद खाली पड़े पदों की समीक्षा करेगा और इसकी सूची तैयार करेगा. इसके बाद विभाग टीइटी की तैयारी शुरू कर देगा. नियमानुसार इसमें टीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि राष्ट्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2014 4:45 AM
पटना : राज्य में अगली शिक्षक पात्रता परीक्षा ( टीइटी) फरवरी, 2015 में होगी. शिक्षा विभाग 15 नवंबर तक नियोजन कैंप के बाद खाली पड़े पदों की समीक्षा करेगा और इसकी सूची तैयार करेगा.
इसके बाद विभाग टीइटी की तैयारी शुरू कर देगा. नियमानुसार इसमें टीइटी पास अनट्रेंड अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीइटी) ने 2011 में हुए टीइटी के दौरान बिहार को तीन साल के लिए अनट्रेंड शिक्षक नियुक्त करने की छूट दी थी.
यह समयसीमा 2015 तक समाप्त हो जायेगी. हालांकि, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने इस समयसीमा को बढ़ाने के लिए एनसीइटी को पत्र लिखा है. अगर एनसीइटी इसकी अनुमति दे देता है, तो अनट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो जायेगा. इसके अलावा आरटीइ लागू होने के बाद राज्य में अनट्रेंड शिक्षकों की नियुक्ति नहीं करने का प्रावधान लागू हो गया है.
यह भी बड़ी बाधा है. हालांकि विभाग इन तमाम पहलूओं पर गंभीरता से विचार कर रहा है. इस बार टीइटी पास जिन शिक्षकों का नियोजन नहीं हो सका है, उन्हें फरवरी में होनेवाले टीइटी के बाद लगनेवाले नियोजन में वरीयता मिलेगी. इनका नियोजन पहले किया जायेगा.
वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर शिक्षकों के करीब 74 हजार पद खाली हैं. इसके अलावा मध्य विद्यालयों में नवंबर में ऊदरू और बंगला शिक्षकों की नियुक्ति शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version