ऑपरेशन थियेटरों में लगेंगे 158 माइनर ओटी टेबल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक करने में जुटी है. इसके तहत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 158 नये माइनर ओटी टेबल उपलब्ध कराये जायेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:42 AM

पटना . स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि राज्य सरकार अस्पतालों में ऑपरेशन थियेटर को अत्याधुनिक करने में जुटी है. इसके तहत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 158 नये माइनर ओटी टेबल उपलब्ध कराये जायेंगे. जिन अस्पतालों में ओटी टेबल की आपूर्ति की जायेगी उनमें जिला अस्पतालों में 31, अनुमंडलीय अस्पतालों में 55 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 72 माइनर ओटी टेबल शामिल हैं. उन्होंने बताया कि नये माइनर ओटी टेबल का इस्तेमाल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तहत परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत पुरुष नसबंदी एवं महिला बंध्याकरण में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग न केवल अस्पतालों की आधारभूत संरचना में सुधार कर रहा है बल्कि अस्पतालों में मुफ्त दवाओं और उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर रहा है. माइनर ओटी टेबल का उपयोग सर्जिकल टीम करेगी जिससे सर्जरी की प्रक्रिया अधिक सटीक और प्रभावी हो जायेगी. यह टेबल सर्जरी के दौरान स्वच्छता बनाये रखने में मदद करती है जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version