मेयर के रहते डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में बुलायी बैठक
नगर आयुक्त ने मेयर के आदेश को दिखाया ठेंगा पटना : मेयर अफजल इमाम व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के बीच विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. नगर आयुक्त ने मेयर के रहते हुए भी डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर को विशेष बैठक बुला कर नया विवाद पैदा कर दिया है. दरअसल, […]
नगर आयुक्त ने मेयर के आदेश को दिखाया ठेंगा
पटना : मेयर अफजल इमाम व नगर आयुक्त कुलदीप नारायण के बीच विवाद अब चरम पर पहुंच गया है. नगर आयुक्त ने मेयर के रहते हुए भी डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में 21 अक्तूबर को विशेष बैठक बुला कर नया विवाद पैदा कर दिया है.
दरअसल, मेयर ने 16 अक्तूबर को बोर्ड की बैठक बुलायी थी, जिसमें अधिकारी व विरोधी पार्षद शामिल नहीं हुए थे. कोरम के अभाव में बैठक स्थगित करनी पड़ी थी. इसके बाद मेयर ने घोषणा की थी कि दोबारा बैठक 20 अक्तूबर को होगी और इसको लेकर नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा.
लेकिन, नगर आयुक्त ने 20 अक्तूबर को बैठक आयोजित करना संभव नहीं बताते हुए 21 अक्तूबर को डिप्टी मेयर की अध्यक्षता में विशेष बैठक बुलायी है. यह बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में होगी.
बैठक निर्धारित समय व स्थल पर : मेयर
मेयर अफजल इमाम ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर विशेष बैठक पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि डिप्टी मेयर के पत्र पर बैठक बुलायी गयी है, जो पूरी तरह अवैध है.
जब तक अध्यक्ष अपने कर्तव्यों पर मौजूद है, तब तक डिप्टी मेयर को बैठक बुलाने या उसकी अध्यक्षता करने का कोई अधिकार नहीं है. इसलिए बोर्ड की बैठक सोमवार को निर्धारित समय व स्थान पर होगी. जहां तक अधिकारियों का उपस्थित होने का सवाल है, तो बैठक वार्ड पार्षदों के लिए होती है. बैठक का बहिष्कार करना संविधान की मूल भावना के विपरीत है.
पार्षदों को मिलेगा लैपटोप
पटना : नगर निगम के कामकाज को पारदर्शी बनाने के लिए एक वेबसाइट बनायी गयी है. इसके साथ ही इ-डाक की भी व्यवस्था की गयी है, जहां निर्गत व प्राप्त पत्र देखे जा सकते हैं. इसके साथ ही प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न व होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन जमा की जा ही है. जल्द ही प्लानिंग शाखा को भी ऑनलाइन किया जायेगा.
इसके बाद ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी चल रही है. इन कार्यो के बेहतर संचालन के लिए वार्ड पार्षदों को एक-एक लैपटॉप दिया जायेगा. नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने मुख्य अभियंता को 80 लैपटॉप खरीदने के लिए टेंडर निकालने का आदेश दिया है.