चुनाव में हार का बदला जनता से ले रहे नीतीश : नंद किशोर

पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता से लोकसभा चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस मांझी को उन्होंने सत्ता सौंपी, उन्होंने पांच महीने में ही प्रदेश को जंगलराज दो के हवाले कर दिया. शासन चलाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2014 6:03 AM

पटना : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नंद किशोर यादव ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की जनता से लोकसभा चुनाव में हार का बदला ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस मांझी को उन्होंने सत्ता सौंपी, उन्होंने पांच महीने में ही प्रदेश को जंगलराज दो के हवाले कर दिया.

शासन चलाने में नाकाम मांझी अस्पताल उद्घाटन के मौके पर डॉक्टर का हाथ काटने का एलान कर दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पर लालू प्रसाद का असर साफ दिख रहा है. हाजीपुर की सभा में लालू प्रसाद ने अफसरों को चप्पल से मार कर सीधा करने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार डॉक्टर के हाथ काटने के सीएम के बयान पर चुप्पी साधे हुए हैं.

राज्य में महादलितों पर हमला और सचिवालय में इंजीनियर की पिटाई की चर्चा करते हुए यादव ने कहा है कि जगह-जगह महादलितों पर हमले बढ़े हैं. मुख्यमंत्री को अक्षम बताते हुए उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बिहार की जनता भुगत रही है.

Next Article

Exit mobile version