Advertisement
पांच छात्र गंगा में डूबे
पटना : बोरिंग रोड के तपस्या कोचिंग सेंटर के हॉस्टल से गांधी घाट पर दोस्त की बर्थडे पाटी मनाने गये पांच छात्र शनिवार को गंगा नदी में डूब गये. छठा दोस्त श्रीराम उनका का कपड़ा व अन्य सामान लेकर गांधी घाट पर बैठा रहा. जब नदी में नहाने गये पांचों दोस्तों का करीब तीन घंटे […]
पटना : बोरिंग रोड के तपस्या कोचिंग सेंटर के हॉस्टल से गांधी घाट पर दोस्त की बर्थडे पाटी मनाने गये पांच छात्र शनिवार को गंगा नदी में डूब गये. छठा दोस्त श्रीराम उनका का कपड़ा व अन्य सामान लेकर गांधी घाट पर बैठा रहा.
जब नदी में नहाने गये पांचों दोस्तों का करीब तीन घंटे तक पता नहीं चला, तो श्रीराम ने अपने एक अन्य मित्र मनीष को सूचना दी. शाम की सात बजे श्रीराम और मनीष जब पीरबहोर थाना जाकर पांचों के डूबने की जानकारी दी, तो मामला संज्ञान में आया.
बोरिंग रोड के आनंदपुरी स्थित राजेंद्र पथ में तपस्या कोचिंग सेंटर का हॉस्टल है. इसमें समस्तीपुर के शुभम, प्रतीक कुमार व आनंद और मुजफ्फरपुर का जमाल रहते थे और इंजीनियरिंग की तैयारी करते थे. शनिवार की सुबह नौ बजे इन छात्रों के दो दोस्त श्रीराम और दीपक अररिया से हॉस्टल पहुंचे.
18 अक्तूबर को दीपक का बर्थडे था, इसलिए हॉस्टल में सभी दोस्तों ने उसे पार्टी दी थी. दिन के करीब 11 बजे केक कटा और सभी ने उसे बधाई दी. इसके बाद सभी छह दोस्तों ने गांधी घाट घूमने और पार्टी मनाने का प्रोग्राम बनाया. करीब 12 बजे हॉस्टल से निकल कर वे गांधी घाट चले गये.
वहां पर सभी ने नदी में नहाने का फैसला किया. श्रीराम को तैरना नहीं आता है, इसलिए वह गांधी घाट पर ही रुक गया. पांच दोस्तों ने उसे अपना कपड़ा, घड़ी, मोबाइल दे दिया और नाव से नहाने के लिए उस पार चले गये. करीब तीन घंटे तक श्रीराम कपड़ा व अन्य सामान लेकर गांधी घाट पर बैठा रहा, लेकिन जब उसके दोस्तों का पता नहीं चला, तो वह अपने एक अन्य मित्र मनीष (लॉ स्टूडेंट) को फोन किया.
मनीष गांधी घाट पहुंचा. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों से पता चला की पांच छात्र उस पार नदी में डूब गये हैं. इसके बाद श्रीराम व मनीष पांच छात्रों का सामान लेकर पीरबहोर थाने पहुंचे. श्रीराम ने वहां पर एक आवेदन दिया और सारी आपबीती बतायी.
दो माह पहले पटना आया था शुभम
समस्तीपुर के दुखपुरा का रहनेवाला शुभम दो महीना पहले पटना आया था. उसके पिता शिव शंकर प्रसाद रेलवे में नौकरी करते हैं. शाम को उसके डूबने की सूचना मनीष ने उसकी मां को दे दी थी. उसके घर से बार-बार शुभम के दोस्तों के पास फोन आ रहा था. घर के लोग पटना के लिए चल दिये थे. वहीं, प्रतीक समस्तीपुर के ही ताजपुर कोचिया का रहनेवाला है.
पुलिस ने श्रीराम को थाने से भगाया
श्रीराम से जानकारी प्राप्त करने के बाद थाने के हवलदार ने श्रीराम को यह कह कर भगा दिया कि हत्या में फंस जाओगे. इस पर वह मोबाइल बंद करके फरार हो गया. बाद में मनीष ने एएसपी टाउन विवेकानंद को घटना की सूचना दी. फिर पुलिस सक्रिय हुई. मनीष के माध्यम से श्रीराम को फिर से बुलाया गया. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
छात्र नाव से उस पार नहाने गये थे. घटनास्थल सोनपुर में है. वहां की पुलिस को सूचना दे दी गयी है. पटना पुलिस ने अपनी तरफ से नाविक व एनडीआरएफ को लगाया था, लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उनकी तलाश नहीं हो सकी. सुबह पड़ताल की जायेगी.
विवेकानंद मंडल, एएसपी टाउन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement