बिहार पुलिस सिपाही भरती :मुन्ना भाई मामले का नालंदा में बना था प्लान
पटना : बिहार पुलिस सिपाही भरती में मुन्ना भाइयों को बैठाने का प्लान नालंदा में तैयार हुआ था. सभी जिलों के परीक्षा केंद्र टारगेट पर थे. सरगना का खास व्यक्ति भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना समेत पूरे बिहार में पहुंच कर गैंग को संचालित कर रहा था, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से भंडाफोड़ कर दिया. […]
पटना : बिहार पुलिस सिपाही भरती में मुन्ना भाइयों को बैठाने का प्लान नालंदा में तैयार हुआ था. सभी जिलों के परीक्षा केंद्र टारगेट पर थे. सरगना का खास व्यक्ति भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना समेत पूरे बिहार में पहुंच कर गैंग को संचालित कर रहा था, लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से भंडाफोड़ कर दिया. परीक्षा से संबंधित बातचीत को रिकॉर्ड किया व लोकेशन की जानकारी के बाद उन्हें पकड़ लिया गया.
परीक्षा रविवार की सुबह में थी, पर पीरबहोर पुलिस ने नौ लोगों को शनिवार की रात में ही पकड़ लिया. हालांकि नालंदा के सरगना के इशारे पर पटना में काम की जिम्मेदारी लेनेवाले पटना सिटी के गुर्गे को पुलिस नहीं पकड़ पायी.