संवाददाता, पटना राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बिहार से 16 बच्चों का चयन किया गया है. अवार्ड समारोह 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित होगा, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से चयनित बच्चे शामिल होंगे. बिहार से 16 बच्चों का चयन हाल ही में एससीइआरटी में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में किया गया था. चयनित बिहार के बच्चे राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में शामिल होने के लिए 15 सितंबर को दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इन बच्चों के साथ एक टीम लीडर भी दिल्ली जायेंगी. —— ये बच्चे राष्ट्रीय अवार्ड समारोह में होंगे शामिल विद्यार्थी का नाम – स्कूल पूर्वी राज – भवानी केएमएस खंजरपुर, भागलपुर निधि भारती – उच्च माध्यमिक स्कूल, कुतुबपुर, हाजीपुर, वैशाली अंकिता कुमारी- गवर्नमेंट हाइस्कूल, रानी बीघा, नालंदा पायल कुमारी -प्लस टू हाइस्कूल, सिकला, पश्चिम चंपारण मेनका कुमारी -उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाघीपाकर, भोजपुर मृणाल कुमार -उच्च माध्यमिक स्कूल, दियारा, कटिहार प्रियांशु कुमार मिश्रा -डीपीएचएस दुर्गागंज, कटिहार आदित्य कुमार – माध्यमिक विद्यालय, खुजवा, सीवान विवेक साह -जीसी हाइ स्कूल, हल्हीपुरा, बक्सर रिशु कुमार -स्कूल आफ क्रिएटिव लर्निंग, पटना कुणाल कुमार – सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल, दरभंगा प्रियांशु – आनंद राम धनधनिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर धनराज कुमार- आरपीबीसीए टाउन हाई स्कूल, शुखपुरा शुभम कुमार – आदर्श हाई स्कूल, बिहारशरीफ, नालंदा तेजस कुमार -जवाहर नवोदय विद्यालय,राजगीर, नालंदा अभिषेक राज – उच्च माध्यमिक स्कूल, लेरसिया, वैशाली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है