profilePicture

COVID-19 से 24 घंटे में 16 लोगों की मौत, ठीक होनेवाले लोगों में 1.54 फीसदी की बढ़ोतरी, कुल 73.48 प्रतिशत लोग हुए स्वस्थ्य

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इनमें सबसे अधिक मौत पटना में हुई है. पटना में कुल तीन लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 558 हो गयी है. वहीं, ठीक होनेवाले लोगों की संख्या में 24 घंटे में 1.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2020 5:12 PM
an image

पटना : बिहार में पिछले 24 घंटे में 16 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. इनमें सबसे अधिक मौत पटना में हुई है. पटना में कुल तीन लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 558 हो गयी है. वहीं, ठीक होनेवाले लोगों की संख्या में 24 घंटे में 1.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, 24 घंटे में पटना में तीन, मुंगेर में दो, नालंदा में दो, पूर्वी चंपारण में दो, अररिया में एक, भोजपुर में एक, बक्सर में एक, गया में एक, मधेपुरा में एक, मुजफ्फरपुर में एक और पश्चिम चंपारण में एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 से हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मताबिक, अब तक बिहार के पटना में 107, भागलपुर में 41, गया में 39, रोहतास में 28, मुंगेर में 28, नालंदा में 25, पूर्वी चंपारण में 23, मुजफ्फरपुर में 22, वैशाली में 21, भोजपुर में 21, सारण में 16, समस्तीपुर में 15, पश्चिम चंपारण में 15, बेगूसराय में 13, दरभंगा में 13, सिवान में 13, नवादा में 12 और अररिया में 10 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है.

इसके अलावा कैमूर में 09, जहानाबाद में 07, सुपौल में 07, बक्सर में 07, औरंगाबाद में 06, जमुई में 06, खगड़िया में 06, किशनगंज में 06, अरवल में 05, सीतामढ़ी में 05, मधेपुरा में 05, बांका में 04, कटिहार में 04, लखीसराय में 04, मधुबनी में 04, पूर्णिया में 04, शेखपुरा में 03, गोपालगंज में 02, सहरसा में 01 और शिवहर में 01 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के मताबिक, बिहार में अब तक कुल 28576 लोग कोरोना संक्रमित हैं. बिहार में अब तक 18,99,970 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें से 80740 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. इसके साथ ही बिहार में ठीक होनेवालों का प्रतिशत बढ़ कर 73.48 फीसदी हो गया है. मालूम हो कि एक दिन पहले 71.94 फीसदी था. यानी, ठीक होनेवाले लोगों की संख्या में 24 घंटे में 1.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version