Patna : औचक निरीक्षण में 16 डॉक्टर और 70 कर्मी मिले गायब

डीएम के निर्देश पर शुक्रवार को पूरे जिले में पीएचसी, प्रखंड व अंचल ऑफिस और अन्य कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया़ इस दौरान 16 डॉक्टर व 70 कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इन सभी का एक दिन वेतन रोक दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:26 AM

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीओ और अन्य पदाधिकारियों ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्रखंड सह अंचल कार्यालयों, आइसीडीएस कार्यालयों सहित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान 16 डॉक्टर व 70 कर्मी अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये. इन सभी का एक दिन वेतन रोक दिया गया. जानकारी के अनुसार बाढ़ के एसडीओ ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय और रेफरल अस्पताल मोकामा का निरीक्षण किया. इस दौरान रेफरल अस्पताल, मोकामा में एक डॉक्टर अनुपस्थित थे. बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही थी. ड्यूटी चार्ट का निर्माण भी मानकों के अनुरूप नहीं था.

पुनपुन में दो डॉक्टर व दो कर्मी रहे अनुपस्थित

मसौढ़ी के एसडीओ अमित कुमार पटेल ने पुनपुन के प्रखंड सह अंचल कार्यालय व पीएचसी का निरीक्षण किया, तो पीएचसी में दो डॉक्टर व दो कर्मी अनुपस्थित मिले. पुनपुन पीएचसी के प्रभारी ने एसडीओ को बताया कि यहां बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं बनती है. बाद में एसडीओ ने उन्हें निर्देश दिया कि सभी डॉक्टर व प्रबंधक और अन्य कर्मियों का सत्रवार बायोमेट्रिक का प्रयोग करना सुनिश्चित करें. वहीं एसडीओ ने अनुपस्थित डाॅ प्रियंका व डॉ प्रज्ञा और कर्मियों पर कार्रवाई की अनुशंसा डीएम से की है. पालीगंज के एसडीओ ने पीएचसी बिक्रम का निरीक्षण किया, जहां एक डॉक्टर व एक कर्मी अनुपस्थित थे.

नौबतपुर में तीन डॉक्टर व आठ कर्मचारी गायब मिले

दानापुर के एसडीओे प्रदीप कुमार सिंह ने नौबतपुर स्वास्थ्य केंद्र और प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान तीन डॉक्टर और आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही दवाइयों की उपलब्धता की भी जांच की गयी.

धनरूआ में भी डॉक्टर व कर्मी रहे गायब

मसौढ़ी. शुक्रवार को धनरूआ प्रखंड व अंचल कार्यालय का निरीक्षण डीसीएलआर ने किया, जहां कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. वहीं धनरूआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के अलावा कई कर्मी गायब मिले.

डीआरडीए निदेशक ने संपतचक में जांच की

डीआरडीए निदेशक ने संपतचक में प्रखंड, अंचल, मनरेगा, पंचायती राज कार्यालय और पीएचसी की जांच की और बाढ़ पूर्व तैयारियों का जायजा लिया गया. डीसीएलआर पटना सदर ने फुलवारीशरीफ प्रखंड, अंचल और सीएचसी का निरीक्षण किया गया. डीसीएलआर दानापुर ने बिहटा प्रखंड, अंचल, आइसीडीएस आदि की जांच की.

खुसरूपुर : तीन कर्मी ड्यूटी से थे गायब

पटना सिटी. एसडीओ गुंजन सिंह ने खुसरूपुर प्रखंड व अंचल कार्यालय और पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक प्रशासी पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड समन्वयक राखी कुमारी और कार्यपालक सहायक डॉली कुमारी अनुपस्थित थीं.

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में भी गायब मिले चार डॉक्टर

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार को आयकर गोलंबर स्थित न्यू गार्डिनर रोड सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डॉ हिना प्रवीण, डॉ गजला शेहर, डॉ अमिष कुमार और डॉ पुष्पा प्रकाश अनुपस्थित पायी गयीं. बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली में भी इनकी उपस्थिति दर्ज नहीं थी. डीएम ने इन सभी का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version