हर बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर की कीमत लगभग 99 लाख 94 हजार 465 रुपये होगी
संवाददाता, पटना
राज्य सरकार ने वीवीआइपी श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों के लिए 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर कारें खरीदने की मंजूरी दे दी है. हर बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर की कीमत लगभग 99 लाख 94 हजार 465 रुपये होगी . इस कदम से सुरक्षा व्यवस्था को एक नयी दिशा मिलेगी, खासकर उन व्यक्तियों के लिए जो उच्च स्तर की सुरक्षा की आवश्यकता रखते हैं. इसके साथ ही, गृह विभाग ने राजधानी पटना के सचिवालय भवनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 29 करोड़ 23 लाख 83 हजार 778 रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी की है. नये सीसीटीवी कैमरे पुराना सचिवालय, अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन, विकास भवन, सूचना भवन और विश्वेश्वरैया भवन तथा इनके परिसरों में लगाये जायेंगे. इस पहल का उद्देश्य सुरक्षा को और भी अधिक सुदृढ़ करना है, ताकि वीवीआइपी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

