1.93 लाख किसानों से 16 लाख टन धान की हुई खरीद
राज्यभर में 1.93 लाख किसानों से 16 लाख टन धान की खरीद कर ली गयी है. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने 45 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने का आदेश दिया है.
संवाददाता, पटना राज्यभर में 1.93 लाख किसानों से 16 लाख टन धान की खरीद कर ली गयी है. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने 45 लाख टन धान खरीद के लक्ष्य को प्राप्त करने का आदेश दिया है. सहकारिता सचिव ने प्रत्येक सप्ताह अधिकारियों को धान अधिप्राप्ति का निरीक्षण कर समस्याओं को समाधान करने का निर्देश दिया है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि धान अधिप्राप्ति में आ रही कठिनाई के लिए सहकारिता विभाग की ओर से कॉल सेंटर भी चल रहा है. अब तक 1,43,057 टन सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को कर दी गयी है. सभी जिलों में राइस मिल की टैगिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. राज्य के सभी जिलों में चावल आपूर्ति राज्य खाद्य निगम को सुनिश्चित किया जा रहा है. 48 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है