पटना जिले में 24 घंटे में मिले डेंगू के 16 नये मरीज, 323 हुई संख्या
पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गये हैं.
पटना. पटना के कंकड़बाग, अजीमाबाद इलाके डेंगू के हॉटस्पॉट बन गये हैं. मंगलवार को डेंगू के 16 नये मरीज पटना जिले में मिले हैं. इनमें कंकड़बाग के पांच, बांकीपुर के तीन, नूतन और अजीमाबाद के दो-दो, मनेर, पटना सिटी और पाटलिपुत्र अंचल के एक-एक मरीज हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 323 हो गयी है. राज्य में डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये : वहीं, पिछले 24 घंटों में राज्य में डेंगू के 33 नये मरीज पाये गये हैं. इनमें पटना के अलावा गोपालगंज व सीवान में तीन-तीन, बेगूसराय व पूर्णिया में दो-दो और भोजपुर, गया, खगड़िया, नालंदा, नवादा, रोहतास और सारण में एक-एक मरीज पाये गये हैं. राज्य में जनवरी से दो सितंबर तक 808 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है