पटना : मेडिकल कॉलेज में एक सीट पर नामांकन के लिए 25 लाख रुपये वसूले जा रहे थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, कई लोग इस रकम की पहली किस्त को लेकर कटिहार व किशनगंज के मेडिकल कॉलेजों के एमडी एए करीम के आवास पर पहुंचे थे.
दूसरी ओर मौके पर ही 10 लाख रुपये के साथ दरभंगा के किशुनपुर के एक लेक्चरर राजेंद्र यादव पकड़े गये. वे अपने बेटे कुमार सोनू के एडमिशन के लिए पैसे लेकर आये थे. उन्होंने बताया कि जमीन बेच कर उन्होंने पैसा लाया था. पुलिस ने उनका पैसा भी जब्त कर लिया. इसी प्रकार दिल्ली के मयूर विहार फेज तीन से पटना आये शकील अहमद (स्टेशनरी दुकानदार) भी उनके आवास में पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
श्री अहमद ने बताया कि वे अपने बेटे शाहजहां अहमद के नामांकन के संबंध में जानकारी लेने पहुंचे थे. वे जिस समय वहां पहुंचे, उस समय पुलिस छापेमारी कर रही थी. लेकिन वे पूरी बात को समझ नहीं पाये और आवास के अंदर प्रवेश कर गये. गया से दो छात्राएं भी अपने परिजनों के साथ उनके आवास पर पहुंची थीं. वे भी एडमिशन की आस में वहां आयी थी. लेकिन उनलोगों ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और कहा कि वे अपने परिजन के साथ यहां आये हैं और उन्हें किसी बात की जानकारी नहीं है.
छात्र ऋषि राज भी वहां पहुंचा, लेकिन पहले से ही पुलिस को देख कर दंग रह गया. उससे जब पुलिस ने वहां आने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे पाया. उसका कहना था कि वह परीक्षा के संबंध में जानकारी लेने आया था. लेकिन उससे जब पूछा गया कि वह आवास पर क्यों पहुंचा है, जबकि उसके एडमिट कार्ड में वहां के पता की जानकारी नहीं है, तो वह उसका समुचित उत्तर नहीं दे पाया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी है. इन लोगों से करीब 30-40 लाख रुपये बरामद किये गये हैं.
* अधिकारी सीएम आवास तलब
इधर, मुख्यमंत्री निवास पर वरीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाया गया. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह ने अधिकारियों से कटिहार मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक निदेशक अशफाक करीम के विरुद्ध की गयी कार्रवाई की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने परीक्षा के संबंध में कानून सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया.