तेज रफ्तार ट्रक ने पांच को रौंदा, एक की मौत
पटना : बिहार के पटना जिले के गौरैया स्थान के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक किनारे स्थित एक चाय की दुकान से चाय पी रहे पांच लोगों को कुचल दिया. उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए.पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि […]
पटना : बिहार के पटना जिले के गौरैया स्थान के समीप आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने सडक किनारे स्थित एक चाय की दुकान से चाय पी रहे पांच लोगों को कुचल दिया. उनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए.पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि घटना सुबह करीब चार बजे की है. घटना के बाद ट्रक चालक अंधेरे का लाभ उठाकर अपने वाहन के साथ फरार हो गया.
मनेर थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का नाम सूर्या राय है और घायलों में एक की स्थिति गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.