163 नये संक्रमित, अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2737

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2737 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 28 जिलों में 163 नये मामले सामने आये. इनमें सात महिलाओं को छोड़कर सभी पुरुष हैं. नये मरीजों में सबसे अधिक सहरसा के 21 संक्रमित शामिल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 1:16 AM

पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2738 तक पहुंच गयी है. सोमवार को 28 जिलों में 164 नये मामले सामने आये. इनमें सात महिलाओं को छोड़कर सभी पुरुष हैं. नये मरीजों में पटना के 12 संक्रमित शामिल हैं, जिनमें तीन महिलाएं हैं. विक्रम व मोकामा में चार-चार और पटना सिटी के खाजेकलां, राजाबाजार के समनपुरा, खुसरूपुर के लोदीपुर व दुल्हिनबाजार के सोनियावां में एक-एक नये मरीज मिले हैं.

इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2012 हो गयी है. इनमें 86 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि दो की मौत हो चुकी है. 23 मई को सूरत से आया था खाजेकलां का युवककोरोना की चपेट में आये पटना के खाजेकलां थाने के मीर गुलाबी बाग निवासी 30 वर्षीय युवक ने बताया कि वह सूरत में कपड़ों में कढ़ाई का काम करता है. वहीं से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 23 मई को पटना आया था. यहां आने के बाद वह खुद जांच कराने के लिए श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल पहुंचा, वहां से एनएमसीएच भेज दिया गया. यहां पर अगले दिन 23 मई को जांच करायी गयी, जिसकी सोमवार को आयी रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि हुई. उसने बताया कि पत्नी डेढ़ वर्ष के बच्चे के साथ फतुहा स्थित मायके में है. घर पर मां व पिता हैं. समनपुरा निवासी युवक 30 वर्षीय युवक बताता है कि वह विदेश जाने के लिए मुंबई गया था. वहीं फंस गया. वह भी 23 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पटना आया था.

गुरुग्राम से आये हैं बिक्रम के चारों संक्रमित

बिक्रम के एक कोरेंटिन सेंटर में मिले चार कोरोना संक्रमित हरियाणा के गुरुग्राम से निजी वाहन से आये थे. सभी को बिक्रम मदनधारी गर्ल्स हाइस्कूल में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रखा गया था. वहां छह संदिग्ध लोगों के सैंपल भेजे गये थे, जिनमेें चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इनमें तीन अहियापुर व एक कनपा गांव का रहना वाला है. पूर्व में कनपा गांव का संक्रमित भी इन्हीं लोगों के साथ आया था.

महाराष्ट्र से आया था कोरोना संक्रमित

दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के उलार गांव स्थित बंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा में बनाये गये कोरेंटिन सेंटर में रहने वाला व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है. यह 17 मई को महाराष्ट्र से आया था.

प्रवासी मजदूर के कारण चार लोग हुए संक्रमित

मोकामा में प्रवासी मजदूर का बेटा भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं. इसके अलावे उनकी पत्नी, पुत्री व एक पड़ोसी संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद मजदूर के मुहल्ले के इलाके को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. तीन दिन पहले प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. सीओ रामप्रवेश राम ने जानकारी दी कि प्रवासी मजदूर की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर 17 संदिग्धों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूर नौ लोगों के साथ ऑटो से सूरत से गांव पहुंचा था. तीन दिनों तक अपने घर पर ही रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी व बच्चे भी संक्रमित हो गये. जबकि ऑटो में सवार अन्य लोग दूसरे इलाके के थे. तीन दिनों बाद ग्रामीणों की सूचना पर मजदूर को कोरेंटिन सेंटर भेजा गया था. जहां उनकी जांच करायी गयी थी.

खुसरूपुर के युवक की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव

खुसरूपुर के हैवतपुर पंचायत के एक गांव के 16 वर्षीय युवक की सोमवार को दूसरी जांच रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी. वह खुसरूपुर के राजकीयकृत महादेव उच्च विद्यालय स्थित कोरेंटिन सेंटर से 12 मई को पटना भेजा गया था. युवक गुजरात के सूरत से आया था. पांच मई को गांव पहुंचने से पहले ही कोरेंटिन कर दिया गया था. कोरेंटिन सेंटर में मौजूद डॉक्टर की मानें तो इस युवक को कोरेंटिन सेंटर पर दो-तीन बार बुखार आया था.

कहां कितने नये केस

  • सहरसा-21

  • बेगूसराय-17

  • दरभंगा-13

  • पटना-11

  • कटिहार-11

  • सीतामढ़ी-11

  • मधुबनी-10

  • वैशाली-09

  • औरंगाबाद-09

  • भोजपुर-07

  • अररिया-06

  • पश्चिमी चंपारण-05

  • गया-04

  • गोपालगंज-03

  • अरवल-03

  • खगड़िया-03

  • सुपौल-03

  • भागलपुर-03

  • सारण-03

  • सीवान-02

  • मुंगेर-02

  • मुजफ्फरपुर-01

  • नालंदा-01

  • शेखपुरा-01

  • समस्तीपुर-01

  • लखीसराय-01

  • मधेपुरा-01

  • रोहतास-01

Next Article

Exit mobile version