पटना. शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) और वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. टीम ने गोविंद मित्रा मार्ग में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर 164 संख्या में इंडियन रुफ्ड टर्टल और इंडिन टेंट टर्टल को बरामद किया है. इस दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है. महिला के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है. सभी बरामद कछुओं को विभाग को सौंप दिया गया. बरामद कछुए शेड्युल वन के जलीय जीव होते हैं. वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के अनुसार शेड्यूल वन के जानवर सहित कछुआ को पकड़ना, बेचना और पालना व खाना कानूनन जुर्म है. विभाग की ओर से जल्द महिला को कोर्ट में प्रस्तुत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है