Advertisement
केंद्र नहीं माना तब भी बनेगा मेरिन ड्राइव
पटना : केंद्र सरकार द्वारा मेरिन ड्राइव के प्रस्ताव को ठुकराये जाने के बाद इस पर राज्य सरकार ने काम कराने का मन बना लिया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वे इस मामले को दोबारा केंद्र के समक्ष रखेंगे. 27 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होनेवाली बैठक में इसे […]
पटना : केंद्र सरकार द्वारा मेरिन ड्राइव के प्रस्ताव को ठुकराये जाने के बाद इस पर राज्य सरकार ने काम कराने का मन बना लिया है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि वे इस मामले को दोबारा केंद्र के समक्ष रखेंगे. 27 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होनेवाली बैठक में इसे उठाया जायेगा.
राज्य सरकार इस मामले में अपना पक्ष मजबूती से रखेगी. उन्होंने बताया कि अगर केंद्र सरकार इस मामले पर सहमत नहीं हुई, तो राज्य सरकार फस्र्ट फेज में पटना से बख्तियारपुर तक मेरिन ड्राइव के प्रोजेक्ट पर खुद काम शुरू कर देगी.
मालूम हो कि श्री चौधरी ने नौ जुलाई, 2014 को केंद्रीय जल संसाधन, गंगा संसाधन एवं नदी विकास मंत्री उमा भारती को पत्र लिख कर पटना से बख्तियारपुर, मुंगेर व भागलपुर तक मेरिन ड्राइव तैयार कराने का प्रस्ताव भेजा था. इस मामले पर केंद्र सरकार ने जवाब में कहा कि मेरिन ड्राइव जैसे कार्यो को कराने के लिए इस मंत्रलय के अंतर्गत कोई उपयुक्त कार्यक्रम न होने के कारण वर्तमान में इस संबंध में मंत्रलय के द्वारा कोई कार्रवाई किया जाना संभव नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement