बुनकरों का पांच लाख से ऊपर का लोन होगा माफ
पटना : बैंकों व वित्तीय संस्थानों से पांच लाख से ऊपर का ऋण लिये बुनकरों का ऋण माफ होगा. यह घोषणा शनिवार को उद्योग मंत्री भीम सिंह ने की. उन्होंने बताया कि बुनकरों ने बार-बार मांग की थी कि यदि पांच लाख का कर्ज माफ होता है, तो शेष राशि वे बैंकों को जमा कर […]
पटना : बैंकों व वित्तीय संस्थानों से पांच लाख से ऊपर का ऋण लिये बुनकरों का ऋण माफ होगा. यह घोषणा शनिवार को उद्योग मंत्री भीम सिंह ने की. उन्होंने बताया कि बुनकरों ने बार-बार मांग की थी कि यदि पांच लाख का कर्ज माफ होता है, तो शेष राशि वे बैंकों को जमा कर देंगे. उनकी मांगों पर विचार करते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है.
सरकार का प्रयास है कि बुनकर अपना कार्य छोड़ कोई दूसरा कार्य करने को विवश न हों. उन्होंने बताया कि बुनकरों के लाभ के लिए सरकार ने बुनकर ऋण योजना में संशोधन किया है. उन्होंने दावा किया है कि सरकार बुनकरों की समस्याओं को दूर करने को कटिबद्ध है.
उन्होंने स्वीकार किया कि हस्तकरघा बुनकर बैंक व विभिन्न वित्तीय संस्थानों से लिये ऋण वापस करने की स्थिति में नहीं थे. यही वजह थी कि उन्हें नया ऋण नहीं मिल पा रहा था. बैंक ऋण माफी योजना के तहत सरकार 12.24 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इस योजना से 19 हजार बुनकर लाभान्वित होंगे.