रेल की बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे रही केंद्र सरकार
हर बिहारवासी को केंद्र से मांगना होगा हिसाब पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर रेल की बुनियादी सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया है. अपने फेसबुक पर नीतीश कुमार ने पोस्ट किया है कि बिहार के लोग अपनी प्रखरता, काबिलियत और मेहनत से देश भर में काम करते हैं और तरक्की […]
हर बिहारवासी को केंद्र से मांगना होगा हिसाब
पटना : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर रेल की बुनियादी सुविधाएं नहीं देने का आरोप लगाया है. अपने फेसबुक पर नीतीश कुमार ने पोस्ट किया है कि बिहार के लोग अपनी प्रखरता, काबिलियत और मेहनत से देश भर में काम करते हैं और तरक्की के भागीदार बनते हैं. जब छठ का समय आता है, तो पूरे उत्साह से बिहार आते हैं परिवार के साथ, परिवार के पास. क्या उन्हें रेल की बुनियादी सुविधाएं भी सरकार नहीं दे सकती है केंद्र सरकार?
क्या रेल की दुर्गति में बिहार के लोगों का छठ छूट जाये. श्रद्धा और परंपरा का यह अनूठा संबंध टूट जाये. जो सरकार बुलेट ट्रेन चलाने के दंभ भर रही है, मनमौजी ढंग से रेल का किराया बढ़ा रही है. वह त्योहार के अवसर पर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं दे सकती? कम से कम सुविधाएं पहले मिलती थी, उतनी भई मुहैया कर दें. एक-एक बिहारवासी को इनसे जवाब मांगना चाहिए. भाजपा सरकार की अनदेखी की वजह से ट्रेन की व्यवस्था चौपट हो गयी है. यात्री अमानवीय हाल में सफर करने पर मजबूर हैं. रेलवे गैर मुनासिब किराया वसूल रही है.
भारत सरकार और रेल मंत्रालय को जवाब देना होगा कि छठ में बिहार आ रहे लोगों के साथ ऐसा र्दुव्यवहार क्यों? पूर्व के रेल मंत्रियों ने देश व खास कर बिहार की जनसंख्या व आवश्यकता के अनुसार ट्रेनों की व्यवस्था की. वर्तमान भाजपा की सरकार को बिहार व राज्य के लोगों से दुर्भाव है. एक-एक बिहारवासी को इस सरकार से हिसाब मांगना होगा. क्या बिहार के लोग अपने परिवार के साथ सम्मान से अपना पर्व भी नहीं मना सकते? किस मुंह से लोगों से वोट मांगा था? क्या यही है अच्छे दिन?.