20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत में महादलित महिला को मिली लाठी से पीटने की सजा

जगदीशपुर : भरी पंचायत में एक महादलित महिला व उसके पति को 15 लाठी मारने की सजा सुनायी गयी. हालांकि पति को 15 हजार रुपये जुर्माना देने की शर्त पर छोड़ा गया. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है. गांव के ही एक युवक डब्ल्यू दास ने चार बच्चों की मां महादलित महिला […]

जगदीशपुर : भरी पंचायत में एक महादलित महिला व उसके पति को 15 लाठी मारने की सजा सुनायी गयी. हालांकि पति को 15 हजार रुपये जुर्माना देने की शर्त पर छोड़ा गया. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव का है. गांव के ही एक युवक डब्ल्यू दास ने चार बच्चों की मां महादलित महिला को गांव से भगाया. फिर दो माह तक जम्मू में रखने के बाद महिला को पुन: गांव छोड़ दिया.

इस दौरान युवक ने महिला के साथ मारपीट भी की. महिला का कहना है कि डब्ल्यू ने उसेकुछ खिला दिया था. उसके बाद उसे होश नहीं था. फिर उसी अवस्था में उसे जम्मू ले जाया गया. महिला का कहना है कि दो महीने तक डब्ल्यू ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध भी बनाया. उसके साथ मारपीट भी की. फिर वापस लाकर छोड़ दिया.

शनिवार को डब्ल्यू के भाई रंजीत कुमार दास ने गांव में एक पंचायती बुला कर स्वयं सजा के तौर पर महिला को15 लाठी मारी. यही नहीं, जिस लाठी का प्रहार कम रहता उसकी गिनती भी नहीं की जाती थी.
जब महिला के पति को लाठी मारने की बारी आयी, तो उसने पंचों के हाथ-पैर पकड़ लिये. लेकिन, यह कह कर उसे छोड़ा गया कि जुर्माने के तौर पर उसे 15 हजार रुपये देने पड़ेंगे. महिला भय के कारण दो दिन तक दर्द झेलते हुए कहीं नहीं गयी. लेकिन, सोमवार को इलाज के बहाने अपने पति के साथ थाने पहुंची. पुलिस को सारे मामले से अवगत कराया. इसके बाद पुलिस ने महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहां उसका इलाज किया जा रहा है.
महिला ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पूर्व गांव के ही डब्ल्यू दास ने उसे कुछ खिला दिया था, जिसके बाद उसे कुछ भी होश नहीं रहा. उसके बाद डब्ल्यू उसे लेकर जम्मू पहुंच गया. दबाव पर घर आने के क्रम रास्ते भर डब्ल्यू उसके साथ दुर्व्यवहार करता रहा. अंत में जब भागलपुर पहुंचा, तो वहां भी छोड़ कर अपने भाई के साथ भाग गया. सके बाद उसने अपने घर में इसकी सूचना दी और वह दो दिनों तक भागलपुर में ही एक धर्मशाला में रही. उसके बाद वह मायके चली गयी.
कुछ दिन रहने के बाद पति उसे लेकर वापस घर आये. फिर रंजीत ने गांव में एक पंचायत बुलायी जिसमें उसे व उसके पति को बुलाया और यह कहते हुए कि तुम मेरे भाई से क्यों बात करती हो, भरी पंचायत में ही दोनों पति पत्नी को सजा के तौर पर पंद्रह लाठी या लाठी के हिसाब से पंद्रह हजार का जुर्माना देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें