नेताओं की छठ कहां मनेगी, लालू-राबड़ी दिल्ली में नीतीश रहेंगे पटना में
पटना : छठ पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद दिल्ली में रहेंेगे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली में ही रहेंगी. राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील अस्वस्थता के कारण मुंबई में रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्व में पटना में रहेंगे. छठ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना में ही रहने की संभावना है. इस बार […]
पटना : छठ पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद दिल्ली में रहेंेगे. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी दिल्ली में ही रहेंगी. राज्यपाल डॉ डीवाइ पाटील अस्वस्थता के कारण मुंबई में रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्व में पटना में रहेंगे. छठ पर मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना में ही रहने की संभावना है. इस बार लालू का पूरा कुनबा दिल्ली में ही होगा. लालू प्रसाद के दिल के ऑपरेशन होने के कारण राबड़ी देवी इस बार छठ नहीं कर रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी रिश्तेदार की अस्वस्थता के कारण नये आवास सात,सर्कुलर रोड में छठ नहीं मनायी जा रही है. हालांकि वह पटना में ही रहेंगे.
मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के घर पर भी छठ पूजा होती है. इस बार उनके पैतृक घर गया जिले के महकार में छठ मनायी जायेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्य छठ पर गांव में रहेंगे. मुख्यमंत्री के पटना या गया में रहने के संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं आयी है, लेकिन पटना में ही रहने की संभावना जतायी जा रही है.
विधानसभाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन के तहत पंजाब विधानसभा परिसर में क्षेत्रीय कृषि संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के कारण पटना में उपलब्ध नहीं रहेंगे. वह सोमवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गये. परिवहन मंत्री रमई राम खुद छठ पर्व करते हैं. वह पटना में ही रहेंगे. सरकारी आवास पर उन्होंने तालाब बनवाया है. इसी में वह खुद पूजा का सूप और दउरा सिर पर उठा कर तालाब तक जायेंगे और भगवान सूर्य को अर्घ देंगे.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आवास पर छठ पूजा नहीं होती है,लेकिन वह पटना में रहेंेगे. मोदी संध्याकालीन अर्घ के दौरान गंगा घाट पर रहेंगे. प्रतिपक्ष नेता नंदकिशोर यादव की बहन और भाई की पत्नी छठ करती हैं. वह परिजनों के साथ घाट पर मौजूद रहेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के पटना में रहने की संभावना है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह छठ में दिल्ली में रहेंगे. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी छठ पर पटना में उपलब्ध रहेंगे. प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे पैतृक गांव सीतामढ़ी के सोन बरसा में रहेंगे. घर पर पूजा नहीं होती है, लेकिन दूसरे घर में वह पूजा का सूप देते हैं. पाटलिपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव के चाचा के निधन होने से उनके घर पर इस बार छठ नहीं होगी. पथ निर्माण मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह दिल्ली मे ंरहेंगे. पीएचइडी मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह पैतृक गांव अथमल गोला प्रखंड के जमालपुर चक सरवर में मौजूद रहेंगे.