पटना: अब पीएमसीएच में भरती मरीजों को उनके मन के मुताबिक खाना मिलेगा. फिलहाल भरती मरीजों को एक मेनू के मुताबिक भोजन दिया जाता है. ऐसे में बहुत से मरीज मन के मुताबिक या डॉक्टर के अनुसार खाना नहीं मिलने से वे बाहर से भोजन मंगवाते हैं. इससे इस सरकारी योजना का लाभ लाभ मरीजों को पूरी तरह से नहीं मिल पाता है.
ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन ने मरीजों तक वैसा खाना पहुंचाने का जिम्मा लिया है, जैसा डॉक्टर कहेंगे. इसके लिए हर दिन खाने का डाइट चिकित्सक व डायटिशियन के मुताबिक होगा, जिसको लेकर खाना तैयार किया जायेगा. मरीजों को हर दिन क्या खाना मिलना है, इसकी जिम्मेवारी सिस्टर इंचार्ज व हेल्थ मैनेजर की होगी. मरीजों के बेड पर डॉक्टर व दवा आदि को लेकर दिये गये पुरजे के साथ डाइट का भी अलग से पुरजा लगा रहेगा.
उस पुरजे में चिकित्सक को हर दिन लिखना होगा कि मरीजों को खाने में क्या देना है. इसके बाद उसी डाइट का ब्योरा सिस्टर इंचार्ज को रसोई में देना होगा, जहां से खाने की सप्लाइ होगी. वैसे मरीज, जो कुछ भी खा सकते हैं, उनके लिए अलग डाइट चार्ट होगा. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 100 रुपये के खाना दिये जाने की घोषणा के बाद भी पीएमसीएच सहित सभी अस्पतालों में भरती मरीजों को 50 रुपये का ही खाना दिया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक इससे संबंधित कोई लिखित आदेश नहीं मिला है.
मेनू होगा सार्वजनिक
मरीजों को मिलनेवाले डाइट में तत्काल व्यवस्था यह है कि चिकित्सक मरीज को देखने के बाद एडवाइज बुक पर मरीज को खाने में क्या देना है, यह लिखा जाता है, लेकिन इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है. इससे मरीज को मालूम नहीं रहता है कि डॉक्टर साहब ने मरीज को खाने के लिए क्या कहा है. इस कारण से परिजन बार-बार चिकित्सक को पूछते हैं कि वह अपने मरीज को खाने में क्या दें. वहीं सिस्टर इंचार्ज किस मरीज को खाने के लिए क्या मंगवाती है, इसकी जानकारी भी नहीं रहती है और जिस मरीज के पास खाना नहीं पहुंचता है. उसे कहा जाता है कि डॉक्टर ने खाने के बारे में अभी कुछ नहीं कहा है. इस नयी व्यवस्था के बाद खाने का मेनू सार्वजनिक हो जायेगा.
मरीजों को आज से 200 ग्राम दूध
पटना. पीएमसीएच में भरती मरीजों को शनिवार से 200 ग्राम दूध मिलेगा. इमरजेंसी छोड़ वार्ड में भरती सभी मरीजों को दूध दिया जायेगा. पूर्व में भी मरीजों को दूध दिया जाता था, लेकिन अचानक से इसे बंद कर दिया गया था. इसके बाद दोबारा से अस्पताल प्रशासन के प्रयास से दूध दिया जायेगा. इससे अब मरीजों को दूध बाहर से नहीं खरीदना पड़ेगा. पीएमसीएच उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह ने बताया कि दूध की सप्लाइ सुधा करेगा. मरीजों को दूध सुबह में नाश्ते के समय ही दिया जायेगा.