कैंपस : स्कूलों में 17.86 लाख बेंच-डेस्क कराये गये मुहैया
मुहैया कराये गये बेंच-डेस्क में करीब साढ़े सात लाख बेंच-डेस्क की जांच विभाग की ओर से की गयी है. जांच के बाद कुल 14 हजार 297 बेंच-डेस्क को बदला गया.
संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विभाग की ओर से अब तक कुल 17 लाख 86 हजार 551 बेंच-डेस्क मुहैया कराये गये हैं. मुहैया कराये गये बेंच-डेस्क में करीब साढ़े सात लाख बेंच-डेस्क की जांच विभाग की ओर से की गयी है. जांच के बाद कुल 14 हजार 297 बेंच-डेस्क को बदला गया. वहीं जांच के बाद 7,344 बेंच-डेस्क की मरम्मत की गयी है. वहीं राज्य में पोर्टल के माध्यम से शिकायत किये जाने के बाद बेंच-डेस्क मुहैया कराने वाली दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है. ब्लैक लिस्टेड की गयी कंपनी पर 27 लाख 29 हजार रुपये का आर्थिक दंड भी लगाया गया है.इन्फ्रास्ट्रक्चर और बेंच-डेस्क की समस्या पर ऑनलाइन करें शिकायत
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आधारभूत संरचना व बेंच-डेस्क से संबंधित समस्या की शिकायत करने के लिए पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक व आम लोग भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. विभाग की ओर से राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना का निर्माण, प्री-फैब कमरों का निर्माण, शौचालयों का निर्माण, चहारदीवारी व किचेन शेड का निर्माण, भवनों व कमरों का जीर्णोद्धार, बोरिंग और विद्यालयों का सौंंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है. इसके साथ ही स्कूली बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क भी मुहैया करायी जा रही है. स्कूलों में चल रहे निर्माण कार्य में अगर किसी को भी कमी या खराबी दिखती है, तो वे लोग शिक्षा विभाग को पोर्टल के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है