13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 आइपीएस का तबादला, दाराद को एटीएस का दायित्व

बिहार सरकार के गृह विभाग ने सोमवार को 17 भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया़

संवाददाता, पटना

बिहार सरकार के गृह विभाग ने सोमवार को 17 भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया़ इसमें कई वरीय अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी हैं. कुछ के अतिरिक्त प्रभारों में भी बदलाव हुआ है़ इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है़

अधिसूचना के मुताबिक पंकज कुमार दाराद को आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस), बिहार का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है़ इसके साथ ही उन्हें विधि-व्यवस्था और विशेष निगरानी इकाई के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है़ एडीजी कमजोर वर्ग डॉ अमित कुमार जैन मद्य निषेध, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्य भी देखेंगे़ आइजी तकनीकी सेवा राकेश राठी को आर्थिक अपराध इकाई (साइबर क्राइम) के पुलिस महानिरीक्षक की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है़ आइजी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस रंजीत कुमार मिश्रा पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे़ बाबूराम को विशेष सशस्त्र पुलिस (उत्तरी मंडल), मुजफ्फरपुर का डीआइजी बनाया गया है़ डीआइजी सीआइडी जयंतकांत को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो, का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़ अन्य महत्वपूर्ण बदलावों में डीआइजी इओयू मानवजीत सिंह ढिल्लो से डीआइजी मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है़ डीआइजी आतंकवाद निरोधक दस्ता राजीव मिश्रा को डीआइजी मद्य निषेध का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है़ अभय कुमार लाल को डीआइजी सह उपनिदेशक बिहार पुलिस अकादमी राजगीर बनाया गया है़ डीआइजी रेल पटना तौहीद परवेज को डीआइजी सीआइडी बनाया गया है़ राजेंद्र कुमार भील को डीआइजी कार्मिक बनाया गया है़ दीपक रंजन समादेष्टा बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 3 को बटालियन 17 की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है़ राजीव रंजन एक को एसपी ईओयू बनाया गया है़ बीना कुमारी को एसपी रेल मुजफ्फरपुर बनाया गया है़ अशोक कुमार प्रसाद को सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण बनाया गया है़ एसपी रेल मुजफ्फरपुर विनय कुमार तिवारी का तबादला इओयू में एसपी साइबर अभियान के रूप में किया है़ जबकि चंद्र प्रकाश को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर का सहायक निदेशक बनाया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel