मनेर में बालू लोड 17 ट्रैक्टर हुए जब्त

गोपालपुर गांव के पास अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए बालू लोड 17 ट्रैक्टरों को बरामद किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:20 AM

प्रतिनिधि, मनेर

थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास अवैध बालू खनन व परिवहन को लेकर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए बालू लोड 17 ट्रैक्टरों को बरामद किया है. इनमें 15 ट्रैक्टरों पर गंगा नदी से लोड सफेद बालू व सोन नदी से पीला बालू लोड दो ट्रैक्टरों को बरामद किया गया, जिसे पुलिस अपने साथ थाना ले आयी. इस संबंध में दानापुर डीएसपी -2 पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि सोमवार की सुबह खनन पदाधिकारी व मनेर पुलिस ने अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गोपालपुर के पास से अवैध रूप से पीला बालू लोड दो ट्रैक्टर और सफेद बालू लोड 15 ट्रैक्टरों को बरामद किया गया है. मामले में बालू माफिया को चिह्नित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एडिशनल थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एसआई विवेक कुमार, पीएसआइ अफसर अली, संजय चौधरी सहित कई पुलिस कर्मी थ े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version