17 वांछित अपराधी गिरफ्तार, 11 बदमाशों ने कोर्ट में किया सरेंडर

patna news: दानापुर. अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने फरार चल रहे आपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 17 वांछितों को गिरफ्तार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:14 AM

दानापुर. अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने फरार चल रहे आपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 17 वांछितों को गिरफ्तार किया. जबकि पुलिस दबिश के कारण फरार चले रहे 11 आपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. गिरफ्तार आपराधियों के पास चार गोली, चार मोबाइल फोन व 73 लीटर शराब बरामद की गयी है. एएसपी भानू प्रताप सिंह रविवार को रूपसपुर थाना में पत्रकारों को बताया कि आपराधियों घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. एएसपी ने बताया कि 26 नवंबर को रूपसपुर थाने के सौभाग्य शर्मा पथ निवासी दुलारी शरण सिंह के घर से हुई लाइसेंसी रायफल व 18 गोली के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर गोलू कुमार कुर्जी भगेरा आश्रम गली, प्रकाश कुमार दीघा पोलसन रोड, सुरेश कुमार दीघा पोलसन रोड, मो सारूख रामनगरी मजिस्ट्रेट कॉलोनी राजीवनगर व गौतम कुमार छितनावा मनेर निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास से चार गोली व चार मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार गोलू, मो सारूख व प्रकाश पर हत्या, लूट समेत अन्य मामले में जेल जा चुका है. अन्य अपराधियों का भी अपराधी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार सभी से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एएसपी ने बताया कि गोला रोड सर्वोदय नगर रोड नंबर 1 निवासी वासुदेव तिवारी के घर दिन दहाड़े गैस सिलिंडर चोरी मामले में पुलिस ने नागेंद्र कुमार व सन्नी विंद टेशलाल वर्मा नगर निवासी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार के पास चोरी का दो गैस सिलिंडर बरामद किया गया है. एएसपी ने बताया कि पुलिस दबिश से 11 फरार आपराधियों ने कोर्ट में सरेंडर किया है. एएसपी ने बताया कि हर्ष फायरिंग मामले में नेपाल में छुपे आरोपी प्रीतम कुमार व सिद्धार्थ उर्फ गुलशन ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version