हाथ मुड़ा होने की वजह से जिले के 170 बच्चों का नहीं बन पा रहा आधार
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के सभी बच्चों का आधार कार्ड और अपार आइडी को अनिवार्य कर दिया गया है
-अपार आइडी भी नहीं हो पायेगा जेनरेट, होगी अलग से व्यवस्था
संवाददाता, पटना
जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के सभी बच्चों का आधार कार्ड और अपार आइडी को अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन स्कूलों में आधार अनिवार्य होने की वजह से सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग बच्चों को हो रही है. आधार बनाने में सबसे अधिक सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों को हो रही है. इस बीमारी में बच्चों के हाथ की हथेली मुड़ी होती है और कई बार पैर के पंजे भी मुड़े होते हैं. इसके साथ ही इन बच्चों का मस्तिष्क भी पूरी तरह डेवलप नहीं होता है. जिले के विभिन्न आधार सेंटर पर ऐसे बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों का आधार बनाने के लिए जा रहे हैं, लेकिन वहां से मायूसी के साथ लौट रहे हैं. इन बच्चों की हाथ की हथेली मुड़ी होने की वजह से फिंगर प्रिंट स्कैन करने और आखों के रेटिना स्कैन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावकों को यह चिंता सता रही है कि अगर बच्चे का आधार कार्ड नहीं बनेगा, तो स्कूलों में अनिवार्य किया गया अपार आइडी भी जेनरेट नहीं हो पायेगी. जिले के विभिन्न प्रखंडों में सेरेब्रल पाल्सी बीमारी वाले 170 बच्चों का आधार नहीं बन पा रहा है. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी की वजह से जिन बच्चों का आधार नहीं बन पा रहा है, उनके लिए अलग से व्यवस्था की जायेगी. इस पर विभागीय विचार-विमर्श के बाद इन बच्चों का आधार और अपार आइडी तैयार करने के विकल्प की व्यवस्था की जायेगी. मिली जानकारी के अनुसार ऐसे बच्चों के दिव्यांगता सर्टिफिकेट व अन्य डिटेल के आधार पर इन बच्चों की अपार आइडी तैयार की जायेगी.इन प्रखंडों में सेरेब्रल पाल्सी के हैं इतने बच्चे
प्रखंड – सेरेब्रल पाल्सी वाले बच्चों की संख्या
अथमलगोला- 3
बख्तियारपुर- 5बाढ़- 12
बेलछी- 5बिहटा- 10
बिक्रम- 9दनियावां- 5
धनरुआ- 6दानापुर- 5
दुल्हिन बाजार- 3फतुहा- 12
घोसवरी- 5खुसरूपुर- 4
मनेर- 9मसौढ़ी- 11
मोकामा- 14नौबतपुर- 7
पालीगंज- 6पंडारक- 11
पटना सदर- 12फुलवारीशरीफ- 4
पुनपुन- 7संपतचक- 5
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है