तस्करी के लिए लाये गये 1700 पक्षियों को पटना जंक्शन से किया गया जब्त
Patna News : पटना वन प्रमंडल पटना और रेलवे थाना पटना जंक्शन ने संयुक्त छापेमारी कर तस्करी के लिए लाये गये 1700 पक्षियों के साथ एक अपराधी के गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, पटना
पटना वन प्रमंडल पटना और रेलवे थाना पटना जंक्शन ने संयुक्त छापेमारी कर तस्करी के लिए लाये गये 1700 पक्षियों के साथ एक अपराधी के गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी पटना वन प्रमंडल पटना को सूचना मिली कि रात में पटना जंक्शन से प्रतिबंधित वन्यप्राणी की तस्करी का प्रयास होगा. वन प्रमंडल पदाधिकारी पटना वन प्रमंडल पटना की ओर से तत्काल वनों के क्षेत्र पदाधिकरी, पटना पश्चिमी के नेतृत्व में टीम गठित कर रेल एसपी अमृतेंदू शेखर ठाकुर से सहयोग मांगा गया. रात 10 बजे एक व्यक्ति को कुछ डिब्बों के साथ संदेह के आधार पर वन विभाग और रेलवे थाना पटना जंक्शन की टीम ने रोका व संदिग्ध सामान की जांच की.
तीन प्रजातियों को बेचने के लिए ले जा रहा था तस्कर : संदिग्ध सामान की जांच करने पर कुल तीन प्रजातियों रोज रिंग्ड पाराकिट, ट्रायकलर मुनिया, स्केली ब्रेस्टेड मुनिया पक्षी (लगभग 1700 की संख्या) पिजड़ों में बंद पाये गये, जो कि वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अन्तर्गत शेड्युल में उल्लेखित हैं. वन विभाग की टीम द्वारा रेलवे थाना, पटना जंक्शन के सहयोग से पक्षियों के तस्कर पटना सिटी खाजेकला निवासी मो शमसाद को हिरासत में लिया गया है. शनिवार को मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, व्यवहार न्यायालय, पटना के न्यायालय में तस्कर को प्रस्तुत किया गया. इसके बाद न्यायालय द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है