किशोर को सिर में मारी गोली, जख्मी

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुरुखी बरगना मुहल्ले में रविवार की दोपहर बदमाशों ने मौसी के घर आये किशोर राजा को गोली मार जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी राजा को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.गोली मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2014 8:46 AM

पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र के दुरुखी बरगना मुहल्ले में रविवार की दोपहर बदमाशों ने मौसी के घर आये किशोर राजा को गोली मार जख्मी कर दिया. परिजनों ने जख्मी राजा को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया.

चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां जख्मी का इलाज चल रहा है.गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है.

खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा राय जयकृष्ण रोड निवासी पेंटिंग व ऑटो चलाने का काम करनेवाले राम प्रसाद उर्फ रामू का 16 वर्षीय पुत्र राजा नानी को पहुंचाने मौसी के घर आया था. नानी को पहुंचाने के बाद वह मौसी के घर के बाहर तीन-चार लड़कों से बातचीत कर रहा था. इसी दरम्यान गोली चली, जो राजा के सिर में लगी. जख्मी राजा को परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गये. इधर, मामा गोलू ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अरविंद कुमार झा ने बताया कि राजा को गोली किस वजह से मारी गयी है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन मौसी के घर के बाहर जिन लड़कों से बातचीत कर रहा था, उसी में किसी ने राजा को गोली मारी है. फिलहाल जख्मी का उपचार पीएमसीएच में चल रहा है.पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version