चोरी के सामान के साथ छह गिरफ्तार
पटना: पटना जंकशन पर चोरी व पॉकेटमारी करनेवाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को जीआरपी ने पकड़ लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में रवि उर्फ लंगड़ा (पटना), राकेश कुमार (गोसाइ टोला, पटना), सतीश कुमार (बेगूसराय), नौशाद (इसलामपुर, नालंदा), राजकुमार (पटना) एवं अरुण कुमार शामिल हैं. उनके पास से चोरी की सोने की चेन व टॉप्स बरामद […]
पटना: पटना जंकशन पर चोरी व पॉकेटमारी करनेवाले गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को जीआरपी ने पकड़ लिया है.
गिरफ्तार अपराधियों में रवि उर्फ लंगड़ा (पटना), राकेश कुमार (गोसाइ टोला, पटना), सतीश कुमार (बेगूसराय), नौशाद (इसलामपुर, नालंदा), राजकुमार (पटना) एवं अरुण कुमार शामिल हैं. उनके पास से चोरी की सोने की चेन व टॉप्स बरामद हुए है. जानकारी के मुताबिक दरभंगा निवासी शंभू राय अपनी बेटी कुंती के साथ पटना जंकशन पर प्लेटफॉर्म संख्या 10 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.
इस बीच किसी तरह से रवि उर्फ लंगड़ा ने कुंती के पर्स से सोने की चेन एवं टॉप्स चुरा लिये. कुंती को इस बात की जानकारी हो गयी और उसने हो-हल्ला मचाया. जानकारी मिलते ही जीआरपी की टीम ने रवि उर्फ लंगड़ा को पकड़ लिया. बाद में उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.