पटना: भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता हो सकते हैं. बुधवार की सुबह भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर सहमति बनने के आसार हैं.
विधायक दल की बैठक के बाद भाजपा विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी से मुलाकात कर विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा पेश करेगी. स्पीकर को भाजपा विधायक दल के नेता के चयन होने की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद विधानसभा में भाजपा को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा मिल जायेगा. विधायक दल के नेता को विपक्ष का नेता घोषित कर दिया जायेगा.
आठ साल बाद भाजपा को एक बार फिर मुख्य विपक्षी दल का दर्जा मिलेगा. इधर, पार्टी का एक तबका वरिष्ठ सदस्य चंद्रमोहन राय या किसी अतिपिछड़ा विधायक को विपक्ष का नेता बनाने की वकालत कर रहा है.