15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर एहतेशामुल गिरफ्तार

पटना : मोतिहारी में बैठ कर पटना के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी एहतेशामुल हक को पटना पुलिस ने मोतिहारी से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधी ने हाल के दिनों में पटना के सीए अनिल कुमार अग्रवाल से एक लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की […]

पटना : मोतिहारी में बैठ कर पटना के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने वाले शातिर अपराधी एहतेशामुल हक को पटना पुलिस ने मोतिहारी से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये अपराधी ने हाल के दिनों में पटना के सीए अनिल कुमार अग्रवाल से एक लाख की रंगदारी मांगी थी. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. भयभीत सीए ने अपराधी द्वारा भेजे गये बैंक एकाउंट नंबर में 80 हजार रुपये डाल दिया था. इसकी भनक पटना पुलिस को लगी और शेष राशि मांगने के क्रम में उसे गिरफ्तार किया गया है.

जौनपुर का है रहनेवाला :
मोतिहारी जिले के नगर थाना क्षेत्र के जाैनपुर का रहनेवाला शातिर अपराधी एहतेशामुल हक हाल के दिनों में जेल से जमानत पर छूटा है. एसएसपी जितेंद्र राणा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सलाखों से बहार आने के बाद एक बार फिर उसकी आपराधिक हरकतें तेज हो गयी थीं.

वह पटना के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने लगा था. इसी क्रम में पटना के सीए अनिल कुमार अग्रवाल को फोन पर उसने एक लाख रुपये की डिमांड की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उसने अपना एकाउंट नंबर भी उन्हें भेजा था. धमकी से सहमे सीए ने उसके खाते में 80 हजार रुपये तत्काल भेज दिया. इसके बाद शेष राशि के लिए फोन आ रहा था. इस बीच सीए ने एसएसपी जितेंद्र राणा से इसकी शिकायत की. इस पर तत्काल सिटी एसपी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने फोन पर उसकी गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी. इस क्रम में सोमवार को पटना पुलिस ने उसे मोतिहारी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

2012 में आया था पहला मामला

एहतेशामुल हक के खिलाफ 2012 में पहला मामला मोतिहारी थाने में रंगदारी का दर्ज हुआ था. इसके बाद उसने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उसके खिलाफ पटना के कोतवाली में दो, शास्त्रीनगर में एक, पाटलिपुत्र में एक व पीरबहोर में एक मामले दर्ज हैं. वहीं मोतिहारी में जानलेवा हमले के भी दो मामले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें