क्लिनिक से महिला ने चुराया साल का बच्चा

पटना : दयानंद हाइस्कूल मीठापुर के समीप मौजूद एक डॉक्टर की क्लिनिक से उनके चालक का बच्च सोमवार को दिन में करीब तीन बजे चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चे को गोद में लेकर क्लिनिक से निकलते हुए देखा था. पीछा करते हुए लोग आगे बढ़े तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2014 2:26 AM

पटना : दयानंद हाइस्कूल मीठापुर के समीप मौजूद एक डॉक्टर की क्लिनिक से उनके चालक का बच्च सोमवार को दिन में करीब तीन बजे चोरी हो जाने से हड़कंप मच गया. कुछ लोगों ने एक महिला को बच्चे को गोद में लेकर क्लिनिक से निकलते हुए देखा था. पीछा करते हुए लोग आगे बढ़े तो काफी तलाश के बाद भिखारी ठाकुर आरओबी के नीचे महिला को बच्च सहित पकड़ा गया. गुस्साये लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा व जक्कनपुर पुलिस को सौंपा. महिला की पहचान फतुहा के कटैया की अनिता देवी के रूप में हुई है. उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है.

पहले गोद में उठा कर दुलारा फिर लेकर निकल गयी

दयानंद हाइस्कूल के पास डॉक्टर दिलीप का क्लिनिक है. उनका गाड़ी चालक आलोक कुमार भी वहीं अपने परिवार के साथ रहता है. सोमवार को उनके क्लिनिक पर भीड़ थी. इस बीच एक महिला आलोक के एक साल के बेटे को गोद में उठा कर पुचकार रही थी. थोड़ी देर तक दुलारने के बाद वह बच्चे को लेकर वहां से चुपके से निकल गयी. बच्चे के पिता आलोक के शोर मचाने पर क्लिनिक में मौजूद लोग जुट गये. लोगों ने बताया कि एक महिला बच्चे को गोद में लेकर क्लिनिक से बाहर निकली है. इस पर सभी लोग महिला की तलाश में सड़क पर निकल गये. करीब आधे घंटे तक लोग परेशान रहे. पुलिस को महिला ने बताया कि वह बच्चे को पुचकार रही थी, लेकिन पुलिस ने उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए अपहरण का केस दर्ज किया है. जक्कनपुर के थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि उक्त महिला प्रोफेशनल बच्च चोर तो नहीं है.

Next Article

Exit mobile version