राम जयपाल सिंह यादव के पौत्र प्रवीण यादव ने थामा भाजपा का दामन
— पूर्व राजद विधायक सुरेंद्र यादव भी भाजपा में शामिल संवाददाता,पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री राम जयपाल सिंह यादव के पौत्र प्रवीण कुमार यादव और महेशी के पूर्व राजद विधायक सुरेंद्र यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें […]
— पूर्व राजद विधायक सुरेंद्र यादव भी भाजपा में शामिल संवाददाता,पटना पूर्व उपमुख्यमंत्री राम जयपाल सिंह यादव के पौत्र प्रवीण कुमार यादव और महेशी के पूर्व राजद विधायक सुरेंद्र यादव सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. बुधवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रवीण सिंह और सुरेंद्र यादव समेत छपरा-सहरसा के सैकड़ों लोगों के भाजपा में शामिल होने से दोनों जिलों में भाजपा की ताकत बढ़ेगी. भाजपा में शामिल लोग नरेंद्र मोदी के सपने के बिहार बनाने में अहम भूमिका निभायेंगे. प्रवीण यादव ने कहा कि राम जयपाल बाबू की वह तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं. कांग्रेस अब पारिवारिक पार्टी बन गयी है. उसमें रहना अब संभव नहीं है. महेशी के पूर्व राजद विधायक सुरेंद्र यादव ने कहा कि राजद भी पारिवारिक पार्टी बन गयी है. अरसे बाद देश को नरेंद्र मोदी जैसा पीएम मिला है. उन्होंने देश में नया विश्वास पैदा किया है. भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में पूर्व मुखिया सिया प्रसाद यादव,रामेश्वर यादव,पैक्स अध्यक्ष राम कुमार यादव, सरपंच देव नारायण यादव, चौपाल संघ के अध्यक्ष दीप नारायण शर्मा, वैश्य समाज के अध्यक्ष मिथिलेश दास, राजेंद्र यादव, जगदीश यादव और जनार्दन यादव आदि शामिल थे. मिलन समारोह में विधायक ज्ञानचंद मांझी,विधान पार्षद संजय मयूख, सूरजनंदन कुशवाहा और प्रवक्ता ब्रजेश रमण समेत कई लोग उपस्थित थे.