पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि उनको लेकर कार्पोरेट जगत द्वारा उडायी गयी हवा में देश नहीं बहेगा और यह भाजपा के लिए कोई चमत्कार नहीं करेगा.
भाजपा से संबंध तोडने के बाद बिहार विधानसभा में आज विश्वास मत पेश करने के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए आज कहा कि उनको लेकर कार्पोरेट जगत द्वारा उडायी गयी हवा में देश नहीं बहेगा और भाजपा के लिये कोई चमत्कार नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने के इस प्रकार के पुराने तरीके से कुछ देर के लिए भ्रम के बादल छा सकते हैं पर इस देश में जो लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्ष और सबके साथ न्याय के साथ समावेशी विकास की धारा है वही आगे बढेगी. भाजपा पर राजद की तरह जातीय सम्मेलन कराने का अरोप लगाते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के अपने उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के ओबीसी जाति होने को प्रचारित कर जात पर आधारित राजनीति में लगे हुए हैं.
नीतीश ने कहा कि जहां तक गुजरात के विकास की बात की जाती है तो वह कैसा विकसित प्रदेश है जहां मजदूरों के लिए न्यूनतम मजदूरी करीब सौ रुपये है जबकि बिहार जैसे गरीब प्रदेश में यह 162 रुपये है. उन्होंने कहा कि जात भी, विकास भी, सबकुछ का घालमेल और समझ लिया है कि बस एक हवा बह रही है. कहां हवा बह रही है. कार्पोरेट जगत द्वारा उडायी गयी हवा में देश नहीं बहेगा.