मुख्यमंत्री के दामाद का वेतन जब्त करें : मोदी
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार की उनके पीए के पद पर नियुक्ति को धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि सरकार प्रावधान के अनुसार वेतन के रूप में राशि वसूलने का प्रावधान है. उन्होंने मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री के कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित शपथ पत्र को […]
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र कुमार की उनके पीए के पद पर नियुक्ति को धोखाधड़ी बताते हुए कहा कि सरकार प्रावधान के अनुसार वेतन के रूप में राशि वसूलने का प्रावधान है. उन्होंने मुख्य सचिव से मुख्यमंत्री के कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित शपथ पत्र को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए कहा है कि सरकार प्रावधान के मुताबिक राशि की वसूली करे.
मोदी ने कहा है कि मुख्यमंत्री के आप्त सचिव और निजी कर्मचारी के तौर पर सगे संबंधियों को नियुक्त करने का मामला प्रकाश में आया है. उन्होंने पूर्व के आदेश को उल्लंघन बताते हुए कहा है कि मंत्री व उपमंत्रियों को शपथ देना पड़ता है कि संबंधित व्यक्ति उनका सगा संबंधी नहीं है.
मोदी ने इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिख कर कहा है कि किस परिस्थिति में मुख्यमंत्री के दामाद देवेंद्र कुमार और निकट संबंधी सत्येंद्र कुमार उनके सहायक और आदेशपाल के पद पर नियुक्त हुए. मोदी ने कहा है कि क्या मुख्यमंत्री ने इनकी नियुक्ति के वक्त ऐसा शपथ पत्र नहीं दिया था? उन्होंने कहा कि 23 मई, 2000 के आदेश में साफ कहा गया है कि यदि मंत्री के परिजन नियुक्त होंगे, तो सरकार कामकाज प्रभावित होने की आशंका रहती है.