23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू से मिल मुख्यमंत्री बनना चाह रहे नीतीश

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद से मिल कर मांझी को किसी तरह हटा कर खुद सीएम बनना चाहते हैं. पांडेय ने कहा है कि लालू से मित्रता के बाद नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी के खिलाफ हमला तेज हुआ है. यहां तक कि मंत्री […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि नीतीश कुमार लालू प्रसाद से मिल कर मांझी को किसी तरह हटा कर खुद सीएम बनना चाहते हैं. पांडेय ने कहा है कि लालू से मित्रता के बाद नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी के खिलाफ हमला तेज हुआ है. यहां तक कि मंत्री न उनके कार्यक्रम में जा रहे हैं और न ही उनकी बातों को मानते हैं. इसके कारण ही एक कमजोर सरकार का चेहरा सामने आ रहा है. जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह व नीरज कुमार को उन्होंने तोता-मैना बताया.
वजूद बचाने के लिए महामोरचे का गठन : विधानसभा में नेता विपक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा विकास के लिए लिये गये कड़े फैसले से घबराये कुछ थके-हारे नेता वजूद बचाने के लिए महामोरचा का गठन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नेताओं को यह नहीं भूलना चाहिए कि अब हर समुदाय के लोग विकास चाहते हैं. गुरुवार को दिल्ली में छह दलों के नेताओं की बैठक की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ये सभी मुख्यमंत्री रह चुके हैं. ये सभी अपने राज्यों में विफल साबित हो चुके हैं. बिहार में लालू प्रसाद के साथ नीतीश कुमार की दोस्ती की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि निजी महत्वाकांक्षा के लिए उन्होंने बिहार के विकास को बेपटरी किया है. समाजवादी और जेपी के नाम पर एकता की बात कर ये राजनीतिक रोटी सेंकना चाहते हैं.
मांझी इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आयें: पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने को इस्तीफा देकर चुनाव मैदान में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि मांझी को सीएम बने अभी छह माह हुए हैं और वे कहते हैं कि वे कुछ दिनों के सीएम हैं. कुमार ने कहा कि मांझी की सरकार में भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है.
भाजपा के गले के नीचे नहीं उतर रहे मांझी : वृशिण
पटना. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता व शिक्षा मंत्री वृशिण पटेल मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बचाव में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भाजपा नेताओं के गले के नीच नहीं उतर रहे हैं. इसलिए उन पर आरोप लगा रहे हैं और इस्तीफा मांग कर रहे हैं. मांझी भाजपा नेताओं की छाती पर बैठ कर मूंग दलेंगे और बिहार में राज करेंगे. पटना पुस्तक मेला उद्घाटन समारोह के बाद उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की वकालत वह पहले से ही करते रहे हैं. हम इसके खिलाफ लड़ना चाहते हैं. इसके खिलाफ मजबूती से आना होगा और इसे चुनौती के रूप में देखना होगा. महागंठबंधन में कई दल जुड़ रहे हैं. इसे और बढ़ाने की जरूरत है. इसमें कांग्रेस को भी आना चाहिए ताकि एक मजबूत विपक्ष देश को मिले व भाजपा सरकार को चुनौती दी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें