Advertisement
सोनपुर मेले में 25 हजार से आठ लाख तक के हैं घोड़े
सोनपुर : हरिहर क्षेत्र मेले के घोड़ा बाजार में आज तक पांच दर्जन से अधिक घोड़ों की खरीद-बिक्री हो चुकी है. घोड़ा बाजार में 25 हजार से लेकर आठ लाख तक के घोड़े हैं. कई घोड़ा मालिक पशु प्रदर्शनी एवं घुड़दौड़ प्रतियोगिता में अपने घोड़े की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की तैयारी कर […]
सोनपुर : हरिहर क्षेत्र मेले के घोड़ा बाजार में आज तक पांच दर्जन से अधिक घोड़ों की खरीद-बिक्री हो चुकी है. घोड़ा बाजार में 25 हजार से लेकर आठ लाख तक के घोड़े हैं. कई घोड़ा मालिक पशु प्रदर्शनी एवं घुड़दौड़ प्रतियोगिता में अपने घोड़े की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह की तैयारी कर रहे हैं.
फतुहा के घोड़ा मालिक रामनरेश ने बताया कि अब पहले वाली बात नहीं रही, पहले खरीदारों की कमी नहीं रहती थी. घोड़ों की संख्या भी काफी कमी हो गयी है. अब लोगों की रुचि घोड़ा पालने में कम हो गयी है. घोड़े के दाम में लोग अब स्कॉर्पियों एवं बोलेरो खरीदने लगे हैं. भोजपुर जिले के बड़हरा निवासी जीतू सिंह का घोड़ा भी मेले की रौनक बढ़ा रहा है. वहीं, दूसरी ओर चकाई के विधायक सुमित कुमार सिंह के घोड़े पवन और बादल मेले को चार चांद लगाये हुए हैं.
ये दोनों घोड़े बिक्री के लिए नहीं आये हैं. सिर्फ घुड़दौड़ में भाग लेने आये हैं. हरिहर क्षेत्र मेले के घोड़ा बाजार का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली रहा है. पहले राज-रजवाड़े यहां घोड़ा खरीदने और मेला घूमने आया करते थे. मेले में घोड़ा बाजार के प्रति आम लोगों का काफी लगाव रहता है. प्राइवेट जमीन में लगनेवाले इस मेले में न तो बिजली की पर्याप्त व्यवस्था रहती है और ना ही साफ -सफाई की. इस वजह से मेले में आनेवाले घोड़ा पालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement