पटना : परिवहन मंत्री रमई राम ने ट्रांसपोर्टरों से वाहन किराये में 10 फीसदी की कमी करने की अपील की है. किराये में कमी को लेकर श्री राम ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विभागीय प्रधान सचिव विजय प्रकाश, अपर सचिव अरविंद कुमार तिवारी सहित सभी आरटीए सचिव व बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिनिधि शामिल थे. परिवहन मंत्री ने आरटीए सचिव से प्रमंडल में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ बैठक कर ऑटो का किराया प्वाइंट-टू-प्वाइंट तय करने का निर्देश दिया.
पिछले साल अप्रैल में विभाग द्वारा किलोमीटर के अनुसार ऑटो का किराया निर्धारित हुआ था. अधिकारियों को कहा गया कि यह देखने की जरूरत है कि उस समय पेट्रोल-डीजल की क्या रेट थी. इसके आधार पर भाड़े का निर्धारण हो. बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटने के बाद वाहन भाड़ा कम होना चाहिए. उन्होंने ट्रांसपोर्टरों से भाड़ा दस फीसदी कम करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि वाहन भाड़ा से संबंधित तालिका सभी बस स्टैंड पर लगाना अनिवार्य कराने का निर्देश डीएम को दिया जा रहा है. वाहन संचालक को भी अपने वाहन में भाड़ा तालिका रखना है.