13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना समेत तीन पकड़ाये

पटना : सेटिंग कर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलानेवाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से करीब आठ लाख नकद, आठ मोबाइल, काले रंग की शेवरलेट कार […]

पटना : सेटिंग कर सरकारी व अर्ध सरकारी संस्थानों में नौकरी दिलानेवाले गिरोह का पुलिस ने परदाफाश किया है. पुलिस ने शुक्रवार को गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान भवन के पास गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इन लोगों के पास से करीब आठ लाख नकद, आठ मोबाइल, काले रंग की शेवरलेट कार (बीआर 01 पीसी 6689), प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित कागजात व उम्मीदवारों के पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ बरामद किये गये हैं.
इस गिरोह का नेटवर्क बिहार के साथ ही उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र व दिल्ली तक फैला है. पुलिस ने सभी जालसाजों के बैंक एकाउंट को सील करने के लिए बैंक प्रशासन से आग्रह किया है. इसके साथ ही बैंक से उन एकाउंट में जमा किये गये पैसों की विवरणी भी मांगी है.
गिरोह में आठ शामिल : एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि इस गिरोह के सरगना शैलेंद्र कुमार पांडेय ( नावाडीह, मथुरापुर, सिंक दरा, जमुई वर्तमान सालिमपुर अहरा, गांधी मैदान), संतोष नारायण (बेढ़ना, बाढ़) व आशीष कुमार उर्फ मिंटू (शंकरडीह, परवलपुर, नालंदा) को गिरफ्तार किया गया. इनमें आशीष कुमार उर्फ मिंटू गिरोह व उम्मीदवारों के बीच माध्यम का काम करता था. इन सभी को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब शैलेंद्र पांडेय व संतोष नारायण छह माह पहले हुई कोल इंडिया की प्रतियोगिता परीक्षा में की गयी सेटिंग का पैसा लेने पहुंचे थे. आशीष उन दोनों को पैसा देने आया था. गिरोह में आठ से अधिक लोग शामिल हैं.
बाकी के नामों की जानकारी हो चुकी है. बाकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पूछताछ के बाद इन लोगों ने अभी तक कोलइंडिया, रेलवे भरती बोर्ड जयपुर में एएसएम के पद के लिए, रायपुर व रोहतक मेडिकल परीक्षा में सेटिंग करने की बात स्वीकार की है. पूछताछ से कई अन्य जानकारियों का खुलासा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें