Loading election data...

बिना एस्कॉर्ट पार्टी चल रही थी ट्रेन

मोकामा : हरिद्वार-हावड़ा (कुंभ) एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगी पर चंपापुर हॉल्ट के पास शुक्रवार को हुए पथराव के मामले में रेलयात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही उजागर हुई है. हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस में सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं था. एस्कॉर्ट पार्टी विहीन ट्रेन के यात्री असामाजिक तत्वों के रहमोकरम पर थे. पथराव से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2014 4:07 AM
मोकामा : हरिद्वार-हावड़ा (कुंभ) एक्सप्रेस की वातानुकूलित बोगी पर चंपापुर हॉल्ट के पास शुक्रवार को हुए पथराव के मामले में रेलयात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही उजागर हुई है. हरिद्वार-हावड़ा एक्सप्रेस में सुरक्षा के नाम पर एक भी जवान तैनात नहीं था.
एस्कॉर्ट पार्टी विहीन ट्रेन के यात्री असामाजिक तत्वों के रहमोकरम पर थे. पथराव से सहमे यात्रियों ने चंपापुर हॉल्ट पर एक बार बत्तियां बुझायीं, तो मोकामा स्टेशन के आने पर ही बत्तियां जला कर राहत की सांस ली. रेलयात्रियों के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है.
उधर रेलयात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराने का दावा करनेवाली जीआरपी और आरपीएफ को सुरक्षा व्यवस्था से कोई मतलब नहीं था. बख्तियारपुर और बाढ़ स्टेशनों पर यात्रियों द्वारा सुरक्षा मांगे जाने के बाद भी जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने कुछ नहीं किया. एक जवान तक ट्रेन में रवाना नहीं किया.
इस मामले में यात्रियों द्वारा दर्ज बयान को बख्तियारपुर जीआरपी को भेज दिया गया है. मोकामा रेल इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय ने बताया कि ट्रेन के बी-1 कोच में सफर कर रहे यात्री एसपी सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. लखनऊ निवासी यात्री एसपी सिंह के बयान पर दर्ज मामले को कार्रवाई हेतु बख्तियारपुर जीआरपी भेज दिया गया है. बख्तियारपुर जीआरपी ने घटना की रात पथराव मामले में बत्तीसा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बत्तीसा यादव के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी हो रही है. सूत्रों की मानें, तो ट्रेन की एसी बोगी के यात्रियों तथा हॉकरों के बीच विवाद के बाद घटना हुई है. कुंभ एक्सप्रेस पर पहले भी बख्तियारपुर के पास पथराव हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version