पटेल छात्रावास गोलीकांड में चाजर्शीट दाखिल
पटना: भिखना पहाड़ी स्थित पटेल छात्रावास के अंदर 11 मार्च को अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में हुए छात्र राजेश (औरंगाबाद) की मौत के मामले में पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल कर दी है. इस मामले में सभी आरोपितों को पुलिस ने या तो गिरफ्तार कर लिया या फिर उनलोगों ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट […]
पटना: भिखना पहाड़ी स्थित पटेल छात्रावास के अंदर 11 मार्च को अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में हुए छात्र राजेश (औरंगाबाद) की मौत के मामले में पुलिस ने चाजर्शीट दाखिल कर दी है. इस मामले में सभी आरोपितों को पुलिस ने या तो गिरफ्तार कर लिया या फिर उनलोगों ने पुलिस दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया.
इस गोलीबारी में एक छात्र अनु शेखर भी घायल हुआ था और उसी के बयान के आधार पर स्थानीय मनोज कुमार, प्रदीप उर्फ लंगड़ा (वार्ड नंबर 48 के पार्षद मीना देवी का पति), सुबोध कुमार, शैलेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, सुरेश कुमार व उमेश कुमार को नामजद आरोपित बनाते हुए कदमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस केस के आइओ गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिन्दू प्रसाद बनाये गये थे. घटना के दिन ही आरोपित मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपितों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की और एक के बाद एक सभी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
घटना के बाद हुई थी तोड़फोड़: 11 मार्च की रात पटेल छात्रवास में हुए गोलीकांड के बाद छात्र राजेश की मौत हो गयी थी. इसके बाद छात्रों ने पीएमसीएच से लेकर सड़क तक जम कर हंगामा किया था और काफी तोड़-फोड़ की थी. पटेल छात्रवास के समीप दुकान चलानेवाले शशि रंजन की मोटरसाइकिल में आग लगा दी गयी थी. एक साइकिल को भी फूंक दिया गया था. बाद में भारी संख्या में पुलिस वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया.